एक्ट्रेस बिपाशा बसु भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में महानवमी के खास मौके पर अपने ट्रेडिशनल लुक की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिनमें उनका ग्लैमर और ग्रेस दोनों ही देखते ही बन रहा है। इन तस्वीरों में बिपाशा बसु गोल्डन वर्क के साथ ब्राइट रेड कलर की सिल्क साड़ी में दिखाई दे रही हैं। बात अगर एक्ट्रेस बिपाशा बसु के एक्टिंग करियर की करें तो ऐक्ट्रेस ने अजनबी, राज, जिस्म, नो एंट्री जैसी कई शानदारी फिल्मों में काम किया है।<br /><br /><br />#BipashaBasu #BipashaBasuInstagramPost #BipashaBasuInstagram #BipashaBasuNews #BipashaBasuinSaree #BollywoodactressBipashaBasu #BipashaBasuinRedSaree #BollywoodNews #BipashaBasu'sTraditionalLook<br />