अमेरिका गंभीर वित्तीय संकट में फंस गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीनेट में फंडिंग बिल पास नहीं करा पाए हैं और इसके चलते अमेरिका में आधी रात से शटडाउन लागू हो गया है। शटडाउन की वजह से सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है और अब सरकार के पास अपने कर्मचारियों की सैलरी देने और दूसरे खर्चों के लिए फंड नहीं बचा है। वर्ष 2019 के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिका में शटडाउन हुआ है।<br /><br /><br />#America #AmericanGovernment #TrumpGovernment #PresidentDonaldTrump #FundingBill #Shutdown #ShutdowninAmerica #FinancialCrisisinAmerica #SalaryCrisisinAmerica #USSenate #GovernmentShutdown<br />
