उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की जेल में एक बंदी से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बंदी ने लोहे की एक रॉड से उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर पर चोटें आईं हैं। गायत्री प्रजापति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रजापति के सिर में टांके भी लगे हैं। अब इस मामले पर विपक्ष सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।<br /><br /><br />#lucknowcitycrime, #LucknowNews, #LucknowlatestNews, #LucknowNewsinHindi, #LucknowSamachar, #GayatriPrajapatiattack, #Lucknowjailincident, #SamajwadiPartyleader, #YogiAdityanath, #jailsecurity
