मनपा ने दशहरा पर फाफड़ा -जलेबी की जांच के लिए उतारी टीम, 36 नमूने लिए
2025-10-01 254 Dailymotion
गुजरात में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को फाफड़ा -जलेबी की धूम रहने वाली है। लोग पूरे दिन इस व्यंजन का लुत्फ उठाते हैं। इसे ध्यान में रखकर अहमदाबाद महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम उतारी है।