Surprise Me!

Kashmir में भी Dussehra की धूम, Hindu Muslim मिलकर जलाएंगे रावण, Symbol of Harmony

2025-10-02 51 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर की वादियों में इस बार फिर दशहरे की धूम गूंजने लगी है। श्रीनगर में कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) वर्ष 2007 से लगातार दशहरा उत्सव मना रही है, और इस साल भी तैयारियाँ पूरे जोश के साथ चल रही हैं। रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के भव्य पुतलों का निर्माण किया जा रहा है। रामलीला का मंचन होगा, पारंपरिक पूजा-पाठ के साथ आधुनिक साज-सज्जा का खास मिश्रण देखने को मिलेगा। यह पर्व अब केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि भाईचारे और सह-अस्तित्व का प्रतीक बन गया है। दशहरे के मौके पर अलग-अलग समुदायों के लोग एक साथ शामिल होकर यह संदेश देते हैं कि घाटी में शांति, सद्भाव और एकता की रोशनी हमेशा कायम रहेगी। <br /> <br />#KashmirDussehra, #UnityInDiversity, #KashmirValley, #RavanaDahan, #FestivalOfIndia, #KashmirNews

Buy Now on CodeCanyon