Surprise Me!

100 Years of RSS : RSS की अहम भूमिका पर क्या बोले Ajmer Dargah के सज्जादानशीन Naseeruddin Chishti

2025-10-02 11 Dailymotion

अजमेर दरगाह के सज्जादानशीन सय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि 1925 में स्थापित संघ ने राष्ट्रसेवा, सामाजिक एकता और आपदा प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कोविड महामारी के दौरान हो या फिर प्राकृतिक आपदाओं के समय, संघ ने बिना किसी भेदभाव के मदद पहुँचाई। चिश्ती ने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय से संवाद बढ़ाने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसी पहलें संघ द्वारा की गई हैं, जो आपसी समझ और भाईचारे को मज़बूत करती हैं। आज RSS केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी देश की भूमिका और छवि को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। <br /> <br />#RSS100Years, #AjmerDargah, #SyedNaseeruddinChishti, #RSSAnniversary, #IndiaUnity, #RSSNews

Buy Now on CodeCanyon