राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि RSS अपना स्थापना दिवस मना रहा है। साल 1925 में विजयादशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी और तब से संघ विजयादशमी उत्सव मानता चला आ रहा है। ये संघ की स्थापना का 100वां साल है। इस मौके पर नागपुर में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि भारत को फिर से आत्मस्वरूप में खड़ा करने का समय आ गया है। उन्होंने कुंभ की भगदड़, पहलगाम हमले और पड़ोसी देशों की राजनीतिक उथल-पुथल की चर्चा की। <br /><br /><br />#RSSVijayadashamiUtsav, RSScentenarycelebrations, #MohanBhagwatspeech, #NagpurRSSevent, #RSS100thanniversary, #Vijayadashami2025