Surprise Me!

Video: शस्त्रों का पूजन कर हवन में दी आहुतियां, निकाली पथ प्रेरणा यात्रा

2025-10-02 45 Dailymotion

सांकड़ा गांव में गुरुवार को क्षत्रिय समाज की ओर से शस्त्र पूजन व पथ प्रेरणा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर परंपरा निभाई। गौरतलब है कि सांकड़ा गांव के माधोपुरा मार्ग पर ऐतिहासिक महिषासुर मर्दिनी अवतार में देवी का मंदिर स्थित है। यहां कांलातर में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था, लेकिन वर्षों से आयोजन बंद था। भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा, भोमसिंह सांकड़ा, भूपतसिंह माधोपुरा, पेंपसिंह खुहड़ा, गिरवरसिंह नया सांकड़ा आदि के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार व रंग-रोगन करवाकर पुन: पौराणिक परंपरा को शुरू किया गया। गुरुवार को सुबह पं. पुखराजसिंह राजपुरोहित के सानिध्य में मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर हवन का आयोजन किया गया। करीब 5 कुंडीय यज्ञ में बड़ी संख्या में यजमानों ने अपनी ओर से आहुतियां दी। यज्ञ के बाद आरती की गई।<br />

Buy Now on CodeCanyon