India-China relations: भारत और चीन के बीच लंबे समय बाद सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर 2025 के आखिरी हफ्ते से फिर से शुरू होने जा रही हैं। विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन विभाग की बातचीत के बाद दोनों देशों ने विंटर सीजन के तहत उड़ानों को बहाल करने पर सहमति दी है। यह कदम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और व्यापार, पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की हालिया मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है। सीधी उड़ानों के शुरू होने से आम जनता और व्यवसाय दोनों को लाभ मिलेगा। <br /> <br />#IndiaChinaFlights #DirectFlights #IndiaChinaRelations #YogiAdityanath #WinterFlightSchedule #InternationalFlights #TravelUpdate #SCO2025 #ModiXiMeeting #BilateralRelations<br /><br />~HT.410~ED.276~