बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शानदार रील शेयर की, जिसमें वे दुर्गा पूजा के ट्रडिशनल अटायर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनकी शालीनता और ट्रडिशनल लुक देखने लायक है, जिसमें उन्होंने शानदार ज्वेलरी के साथ त्योहारों की चमक भी बिखेरी। इस रील की खास बात है इसका बैकग्राउंड म्यूज़िक, जो कि बिपाशा का हिट सॉन्ग 'बिपाशा बिपाशा' है। ये सॉग अपने समय में खूब चला था और आज भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। बिपाशा, जिन्होंने 'राज', 'जिस्म', 'धूम 2', 'कॉरपोरेट', 'रेस', और 'राज 3' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है, हमेशा अपने बोल्ड स्क्रीन प्रेज़ेंस और फिटनेस जर्नी के लिए जानी जाती रही हैं।<br /><br /><br />#BipashaBasu #DurgaPuja #FestiveLook #TraditionalAttire #IndianActress #Glamour #Elegance #SareeLove #TransitionReel #MomLife #MotherhoodMoments #BollywoodBeauty #ViralSong #BipashaSong #HappyDussehra #FestiveVibes #StyleIcon #FitnessGoals #BeautyInTradition #NostalgiaVibes #CelebrityStyle #SocialMediaReel<br />
