चेन्नई महानगर में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की उपासना, पूर्जा— अर्चना की। नवरात्र के समापन पर श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से चेन्नई के पट्टिनपाक्कम समुद्र तट पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। माता की गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह उमड़ा।