अब महिला क्रिकेट में भी भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना होने वाला है। विमेंस वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच पहला मैच रविवार 5 अक्टूबर को होना है...लेकिन चर्चाओं का बाजार गरम है कि, भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान की कप्तान से टॉस के दौरान हाथ मिलाएंगी या नहीं। दोनों देशों के बीच होने वाले मैच पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।<br /><br />#indwvspakw, #indianwomencricketteam, #indiawomenvspakistanwomen, #cricketnewshindi, #womenodiworldcup, #nohandshake