फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' में यंग पू उर्फ पूजा के किरदार के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस माल्विका राज ने अपने हबी प्रणव बग्गा के साथ अपने खुशी के पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने हबी प्रणव और न्यू बोर्न बेबी गर्ल के साथ की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। शेयर की गई पहली तस्वीर में वे अपनी नन्ही बेटी को गोद में लेकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं और उनके पति प्रणव, उनके बगल में खड़े होकर प्यार भरी नजरों से माल्विका और अपनी बेटी को देख रहे हैं। तस्वीरों में मालविका के गले में एक खास नेकलेस भी दिख रहा है, जिस पर ‘महारा’ लिखा हुआ है। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो माल्विका ने कई एडवरटाइजमेंट्स और फिल्मों में काम किया है।<br /><br /><br />#MalvikaRaaj #BabyMahara #NameReveal #DussehraSpecial #Newborn #Motherhood #YoungPoo #K3G #KabhiKhushiKabhiGham #BollywoodBaby #FirstPhoto #FamilyLove #BabyAnnouncement #Mahara #BollywoodActress #ProudParents #DaughterLove #CelebrityBaby #SpecialMoment #Parenthood #EmotionalMoment #Blessed #IANS<br />
