नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए गए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म का असर नवरात्रि पर बाजार में खूब दिखाई दिया। जीएसटी दरों में कटौती की वजह से बाजार में रौनक छाई रही और नवरात्रि में ऑटोमोबाइल सेक्टर व कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में बीते 10 वर्षों में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक जीएसटी रिफॉर्म्स से देश की अर्थव्यवस्था को भी जबरदस्त बूस्ट मिला है और यह आने वाले दिनों भी ऐसे ही जारी रहेगा।<br /><br /><br />#Modigovernment #PrimeMinisterModi #PMNarendraModi #GSTreform #GSTcut #festiveseason #NextGenerationGSTReform #Navratri #automobilesector #consumerelectronics #salesofgoodsincreased #bumpersaleinNavratri #marketbuzzing #carsalesincreased #twowheelersalesincreased<br />