राजधानी जयपुर में इन दिनों मौसम की उथल-पुथल जारी है। आज सवेरे आसमान में धूप खिली, इससे मौसम सुहाना नजर आया। सवेरे बादलों की आवाजाही रहने से मौसम में हल्की ठंडक घुली नजर आई। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज राज्य में कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। पूर्वी संभाग में भी धूप-छांव की स्थिति रहेगी। वहीं मेवाड़ अंचल में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।