उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में सरकारी ज़मीन पर बनी कथित मस्जिद की दीवारें तोड़े जाने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि मस्जिद समिति के लोग, नमाज़ अदा करने के तुरंत बाद, फिर से मस्जिद की दीवारों को ढहाने में जुट गए। इस दौरान मौके पर मौजूद इमाम और स्थानीय लोग भी मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने अपने विचार साझा किए। इमाम ने कहा कि यह मस्जिद बरसों पुरानी है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद हम लोग खुद आगे बढ़कर दीवारें हटा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई पर अपनी राय रखी और प्रशासन से अपील की कि इस मसले को शांति और आपसी समझ के साथ हल किया जाए। <br /> <br />#Sambhal, #Mosque, #UPNews, #BreakingNews, #MasjidUpdate, #UttarPradesh, #SambhalNews, #MosqueDemolition, #IndianNews, #LocalVoices<br /><br />~HT.318~GR.122~