Cyclone Shakti: अरब सागर में बना पहला चक्रवात 'शक्ति' (Cyclone Shakti) अब गंभीर रूप ले चुका है। IMD के अनुसार, यह तूफान 5 अक्टूबर तक उत्तर-मध्य अरब सागर तक पहुंच सकता है। इसका भारत के तट पर सीधा असर नहीं होगा, लेकिन समुद्री स्थिति बेहद खराब रहेगी। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है और महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी है। हवाएं 65 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं। 3-4 अक्टूबर को मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना है। प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। <br /> <br />#CycloneShakti #Maharashtra #MaharashtraWeather #IMDAlert #ArabianSeaCyclone #MaharashtraWeather #GujaratAlert #CycloneUpdate #FishingBan#RainAlert #IndianWeather #WeatherNews<br /><br />~PR.250~HT.408~GR.122~