एमपी के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौतों का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक दूषित कफ सिरप से बच्चों की किडनियां फेल होने से ये मौतें हुई हैं। अब कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है और दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाइयां नहीं देने का निर्देश दिया है। हालांकि, परिजन इसे छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की लापरवाही बता रहे हैं और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। <br /><br />#Coughsyrupforkids, #chhindwara, #chhindwara #coughsyrupcase, #diethyleneglycol, #sikarcoughsyrup, #bharatpurcoughsyrupcase
