पीएम मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दीक्षांत समारोह में आईटीआई के टॉपर्स को सम्मानित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश भर के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, श्रम को महत्व मिले तो वो और खिलकर आता है। <br /><br />#PMModi #ITIToppers #BiharYouthSchemes
