Surprise Me!

IANS Exclusive:'Chhoriyan Chali Gaon' की winner बनने पर Anita Hassanandani शेयर किया अपना experience

2025-10-05 210 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: 'छोरियां चली गांव' शो की विनर पर एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी ने IANS के साथ अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने शो पर अपने सफर को खूबसूरत और चैलेंजिंग बताया, खासकर फिजिकल टास्क जैसे चैलेंज और कूड़ा छूने जैसे काम, जिन्होंने उन्हें अलग-अलग लाइफ स्टाइल की कद्र करना सिखाया। साथ ही उन्होंने शो को करने में उनकी पूरी कोशिश और ट्रॉफी जीतने पर गर्व जताया। अनिता ने कहा कि वे गुस्सा शांत और इमोशनल होकर जाहिर करती हैं और अक्सर अपनों से नाराज़ होकर रो भी लेती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा थी उनका परिवार खासकर उनके बेटे आरव के लिए वे प्रेरणा बनें। इसके अलावा अनिता ने शो में लोगों से बने बोन्ड और मिले सपोर्ट का भी जिक्र किया। एक्ट्रेस ने इस शो को अपने करियर की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने गांव में लोगों के साथ बने अच्छे रिश्ते बनाए और वहां बच्चों की शिक्षा का सपोर्ट करने का संकल्प भी लिया।<br /><br /><br />#AnitaHassanandani #ChhoriyanChaliGaon #RealityShow #Winner #Mumbai #PhysicalChallenge #EmotionalJourney #MilitaryChallenge #Inspiration #FamilySupport #SonAarav #Bonding #Friendship #CareerMilestone #ChildrensEducation #VillageLife #Determination #Resilience #Pride #Motivation #Celebration #TrophyWinner<br />

Buy Now on CodeCanyon