राजधानी जयपुर में आज सवेरे धूप खिली व मौसम साफ रहा। सुबह से ही चल रही हल्की हवाओं से मौसम में गर्मी का अहसास कम हुआ। आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम खुशनुमा रहा व लोगों ने बीते दिनों पड़ी गर्मी से राहत पाई। हालांकि आज कुछ जिलों के दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहेगा व हवाओं का दौर शुरू होगा। हवाओं के बदले पैटर्न से ही प्रदेश में सर्दी दस्तक देगी।