अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं जिया शंकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक मॉडर्न टच के साथ बेहद ग्लैमरस वाइब दे रहा है। फैंस को भी जिया का यह नया अवतार काफी पसंद आ रहा है और हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में जिया ने नेवी ब्लू और रेड कलर का खूबसूरत प्रिंटेड लहंगा पहना है।<br /><br /><br />#JiyaaShankar #JiyaaShankarInstagram #JiyaaShankarintraditionaloutfit #JiyaaShankarinlehenga #JiyaaShankarInstaPost #JiyaaShankarLatestImage<br />