Darjeeling Bridge Collapse: दार्जिलिंग (Darjeeling) के मिरिक (Mirik) इलाके में लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है। दुडिया आयरन ब्रिज के टूटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। सड़कों पर भूस्खलन, पेड़ों के गिरने और जलभराव ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, लेकिन चुनौतियां गंभीर हैं। मिरिक की शांत वादियां आज सिसक रही हैं। जानिए इस प्राकृतिक त्रासदी की पूरी कहानी और ज़मीनी हकीकत इस वीडियो में। <br /> <br />#Darjeeling #DarjeelingBridgeCollapse #DarjeelingRain #Bengal #BengalRain #Darjeeling #Mirik #Floods2025 #Landslide #BridgeCollapse #WestBengalRain #BreakingNews #NaturalDisaster #IMDAlert #MirikTragedy<br /><br />~PR.250~HT.96~GR.124~