Israel Hamas War: गाजा संघर्ष में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की शांति योजना ने मुस्लिम देशों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की है। हमास द्वारा बंधकों की रिहाई को लेकर डील का समर्थन किया गया है। कतर, तुर्की, मिस्र, सऊदी अरब, जॉर्डन और इंडोनेशिया ने इस पहल को क्षेत्र में स्थायी शांति और मानवीय राहत के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। ये देश युद्धविराम और कूटनीतिक संवाद को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं। हालांकि, असली परीक्षा यह होगी कि क्या यह योजना जमीन पर शांति स्थापित कर पाती है या केवल एक कूटनीतिक उम्मीद बनी रहेगी। <br /> <br />#IsraelHamasWar #DonaldTrump #IsraelGazaPeacePlan #MuslimWorld #Hamas #QatarMediation #TurkeySupport #EgyptRole #SaudiArabia #MiddleEastPeace<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.276~
