रविवार यानि आज शाम भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की महिला टीमें वनडे विश्व कप में आमने सामने होंगी। दोनों देशों के बीच ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। चर्चा है कि मेन्स क्रिकेट टीम की तरह महिला क्रिकेट टीम भी पाक टीम से हाथ नहीं मिलाएगी और वैसी ही दूरी बनाकर रखेगी ..जैसी मेन्स टीम ने रखी थी। भारत-पाक विमेंस मैच को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ भी आ रही हैं। विपक्ष फिर से पहलगाम की घटना को याद दिलाकर सरकार पर हमलावर है। <br /><br /><br />#ind-wvspak-w, #ind-wvspak-w6thmatchlivestreaming, #indiawomenvspakistanwomen, #indiawomenvspakistanwomen #iccwomensworldcup2025