Surprise Me!

Bihar Election 2025: EC की फाइनल वोटर लिस्ट कितनी शुद्ध? जनता को चाहिए इन सवालों के जवाब

2025-10-05 2 Dailymotion

बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट कितनी शुद्ध है? ये सवाल अब हर किसी के जेहन में है, क्योंकि इसी 'शुद्धता' की आड़ में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू किया था। मगर फाइनल वोटर लिस्ट आने के बाद भी इलेक्शन कमीशन बहुत कुछ छिपा रहा है। सवाल ये भी है कि बिहार में कितने लोगों का मताधिकार छीन गया? और जिन लोगों का मताधिकार छिना है, उनमें से कितने लोगों का नाम पुरानी वोटर लिस्ट में था। 'प्रोजेक्टेड एडल्ट पॉपुलेशन' के हिसाब से बिहार की वोटर लिस्ट में लोगों का नाम कम क्यों है? चुनाव आयोग वोटर लिस्ट से जुड़ी अन्य जानकारियां (लिंग, आपत्ति, पलायन, मृत्यु और डुप्लीकेशन) क्यों छुपा रहा है? इन्हीं सब सवालों पर वरिष्ठ पत्रकार उत्तम सेनगुप्ता के साथ नवजीवन की चर्चा -

Buy Now on CodeCanyon