नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानि कि एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। 20 लाख से ज्यादा की आबादी वाले 19 प्रमुख शहरों में अपराध दर के मामले में कोलकाता सबसे नीचे यानी सबसे सुरक्षित पाया गया है। कोलकाता के चौथी बार देश के सबसे सुरक्षित शहर चुने जाने पर बीजेपी ने कई सवाल खड़े किए हैं। वहीं बीजेपी और विपक्ष में बयानबाजी शुरू हो गई है।<br /><br /><br />#Kolkata #SafestCity #NCRBReport #CrimeRate #PublicSafety #BJP #IndiaSafety #UrbanSecurity #CrimeStatistics #PoliticalDebate<br />
