Surprise Me!

Jaipur SMS Hospital के Dr.ने बताया कैसी लगी Fire, CM Bhajan Lal Sharma पहुंचे

2025-10-06 25 Dailymotion

जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस)अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 6 अक्टूबर को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग दूसरी मंजिल पर बने ट्रॉमा आईसीयू में लगी, जहाँ 11 मरीज भर्ती थे, जबकि पास के सेमी-आईसीयू में 13 मरीज थे। हादसे के समय ज़्यादातर मरीज बेहोशी की हालत में थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि सीपीआर समेत हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन छह गंभीर मरीजों — दो महिलाएँ और चार पुरुष — की मौत हो गई। हादसे के दौरान नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय की टीम ने मिलकर बाकी मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित किया। घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुँचे और हालात का जायज़ा लिया। <br /> <br />#JaipurFire #SMSHospital #RajasthanNews #BreakingNews #HospitalFire #ICUFire #JaipurNews<br /><br />~HT.96~GR.122~

Buy Now on CodeCanyon