बॉलीवुड के फेमस एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने पर IANS के साथ खास बातचीत की। अपने फिल्मी सफर को लेकर बॉबी देओल ने खुद को बहुत लकी बताया और अपनी फैमिली, खासतौर पर अपनी वाइफ और फैन्स के सपोर्ट का ज़िक्र भी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं होता कि आज की जनरेशन भी उन्हें पहचानती है और पसंद करती है। बातचीत के दौरान बॉबी देओल ने अपने टीनएज के दिनों को याद किया और अपने बड़े भाई सनी देओल और छोटे भाई अभय देओल के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च होने पर भी ओपिनियन शेयर किया। बॉबी देओल ने बताया कि अपने करियर में सफलता पाने के लिए उन्होंने खुद पर कड़ी मेहनत की है और इसके लिए डिसिप्लिन का होना बेहद जरूरी है।<br /><br />#BobbyDeol #BollywoodActor #30YearsInCinema #IndianCinema #BollywoodJourney #SunnyDeol #AbhayDeol #AryanKhan #ShahRukhKhan #ActorLife #DisciplineMatters #HardWorkPaysOff #BollywoodFamily #FilmIndustry #FansSupport #CelebrityInterview #BollywoodNews #ActorTransformation #IndianActors #DeolBrothers #BollywoodLegacy #StarJourney<br />