Surprise Me!

IANS Exclusive: Bobby Deol ने अपने 30 साल का फिल्मी सफर की experiences को किया शेयर

2025-10-06 661 Dailymotion

बॉलीवुड के फेमस एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने पर IANS के साथ खास बातचीत की। अपने फिल्मी सफर को लेकर बॉबी देओल ने खुद को बहुत लकी बताया और अपनी फैमिली, खासतौर पर अपनी वाइफ और फैन्स के सपोर्ट का ज़िक्र भी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं होता कि आज की जनरेशन भी उन्हें पहचानती है और पसंद करती है। बातचीत के दौरान बॉबी देओल ने अपने टीनएज के दिनों को याद किया और अपने बड़े भाई सनी देओल और छोटे भाई अभय देओल के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च होने पर भी ओपिनियन शेयर किया। बॉबी देओल ने बताया कि अपने करियर में सफलता पाने के लिए उन्होंने खुद पर कड़ी मेहनत की है और इसके लिए डिसिप्लिन का होना बेहद जरूरी है।<br /><br />#BobbyDeol #BollywoodActor #30YearsInCinema #IndianCinema #BollywoodJourney #SunnyDeol #AbhayDeol #AryanKhan #ShahRukhKhan #ActorLife #DisciplineMatters #HardWorkPaysOff #BollywoodFamily #FilmIndustry #FansSupport #CelebrityInterview #BollywoodNews #ActorTransformation #IndianActors #DeolBrothers #BollywoodLegacy #StarJourney<br />

Buy Now on CodeCanyon