CG News: 'मुझे मुहम्मद-महादेव से प्रेम है' विवाद पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में आए बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की मुझे मुहम्मद से प्रेम है' में कुछ ग़लत नहीं है। 'मुझे महादेव से प्रेम है' में भी कुछ ग़लत नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आप 'सार तन से जुदा' का नारा लगाएंगे, तो न तो क़ानून और न ही हिंदू आपको छोड़ेंगे।