मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है। रविवार को सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि, श्रीसन फार्मा के कफ सिरप की बिक्री रोक दी जाए, जबकि अन्य सिरप के भी सैंपल लेने और उन्हें लखनऊ प्रयोगशाला भेजने का निर्देश दिया गया है।<br /><br />#Coughsyrup, #coughsyrupban, #coughsyrupbaninup, #Lucknow <br />