बिहार का चुनावी बिगुल फुंक चुका है। सभी राजनैतिक पार्टियां अब खुले मैदान में आ चुकी हैं। क्योंकि चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है... सोमवार से ठीक एक महीने बाद चुनाव का पहला चरण होना है... ये एक महीना आने वाली 5 साल की सत्ता तय करेगा। बिहार चुनाव 2 चरण में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा..जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। <br /><br />#biharmekabchunavhai2025, #biharchunav2025date, #electioncommissionofindiapctoday, #cecgyaneshkumar, #ndavsmahagathbandhan<br />