Surprise Me!

Kareena Kapoor Khan ने हबी Saif Ali Khan के लिए किया प्यारा पोस्ट, बताया 'coolest ever'

2025-10-06 15 Dailymotion

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरीज पर सैफ अली खान की एक कूल कैंडिड तस्वीर को पोस्ट किया हैं, जिसमें उन्होंने एक बार फिर हबी सैफ के लिए अपने प्यार को जाहिर किया और उन्हें 'द कूलस्ट एवर' बताया। इस तस्वीर में सैफ गिटार के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सैफ ने कैज़ुअल अटायर के साथ स्टाइलिश सनग्लासेस वियर किए हुए हैं और हाथों में गिटार थामे हुए दिख रहे हैं। बता दें, सैफ अली खान और करीना कपूर की लव स्टोरी साल 2007 में फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। इसके बाद, दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई के बांद्रा में शादी कर ली थी। आज ये कपल दो बेटों, तैमूर और जेह के प्यारे पेरेंट्स हैं।<br /><br />#KareenaKapoor #SaifAliKhan #BollywoodCouple #CelebrityLove #InstaStory #CoupleGoals #GuitarVibes #StylishSaif #TheCoolestEver #BollywoodRomance

Buy Now on CodeCanyon