Surprise Me!

CJI पर जूता फेंकने पर वकीलों का प्रदर्शन, जूता फेंकने वाले वकील का बयान ‘कोई अफसोस नहीं’

2025-10-07 2 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सोमवार को राकेश किशोर नाम के वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। ये घटना पूरे देश में चर्चा बटोर रही है। इस पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे किसी तरह का अफसोस नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की।<br /><br />#SupremeCourt #RakeshKishore #ShoeThrowingIncident #CJIBRGavai #LegalProtest #LawyersDemand #CourtSecurity #JudicialControversy #StrictAction #IndiaNews<br />

Buy Now on CodeCanyon