सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सोमवार को राकेश किशोर नाम के वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। ये घटना पूरे देश में चर्चा बटोर रही है। इस पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे किसी तरह का अफसोस नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की।<br /><br />#SupremeCourt #RakeshKishore #ShoeThrowingIncident #CJIBRGavai #LegalProtest #LawyersDemand #CourtSecurity #JudicialControversy #StrictAction #IndiaNews<br />