हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वे ADGP रैंक के अधिकारी थे और हाल ही में रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पोस्ट किए गए थे। घटना के समय वे छुट्टी पर थे। उनकी पत्नी अमन पी. कुमार IAS अधिकारी हैं, जो जापान दौरे पर हैं। वाई पूरन कुमार ने पहले प्रमोशन में अनियमितता और पूर्व DGP मनोज यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है। जानिए इस वीडियो में पूरी जानकारी और पृष्ठभूमि। <br /> <br />#IPSOfficerSuicide #YPuranKumar #HaryanaPolice #ChandigarhNews #IASOfficer #PoliceTrainingCollege #DGPManojYadav #SCSTAct #IndianPoliceService #BreakingNews