Surprise Me!

पीएम मोदी के सत्ता के मुखिया के रुप में 24 साल पूरे, क्या बोले प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता?

2025-10-07 2 Dailymotion

पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता के शीर्ष पद पर रहने के 24 साल पूरे हो गए हैं और आज उन्होंने 25वें साल में प्रवेश किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने लिखा, 2001 में आज ही के दिन, मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। देशवासियों के निरंतर आशीर्वाद से, मैं सरकार के मुखिया के रूप में अपनी सेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं..पीएम मोदी के किसी न किसी सरकार का मुखिया बने रहने के 24 साल पूरे होने पर बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। <br /><br />#NarendraModi, #GujaratCM, #PMModi, #25yearsofservice, #IndianPrimeMinister, #Gujaratdevelopment, #politicaljourney, #socialmediapost, #publicservice, #governmenthead<br />

Buy Now on CodeCanyon