Surprise Me!

NSA सही या साजिश? सुप्रीम कोर्ट में Sonam Wangchuk पर खुलासा, पाकिस्तानी कनेक्शन पर वकीलों के सवाल

2025-10-07 26 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट में आज सोनम वांगचुक मामले पर सुनवाई के दौरान एक दिलचस्प बहस हुई। <br />युवा वकील सुप्रिया तिवारी ने कहा — “वांगचुक एक शिक्षित एनवायरमेंटलिस्ट हैं, जो समाज के लिए काम कर रहे हैं”, <br />तो वहीं सीनियर वकील ध्रुव कुमार ने दावा किया — “इसके पीछे कई राज़ हैं, और यह कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है”। <br /> <br />उन्होंने आरोप लगाया कि “Ford Foundation और Rockfeller जैसी विदेशी एजेंसियाँ फंडिंग कर रही हैं” <br />और यह सब “देश में अस्थिरता फैलाने की योजना” का हिस्सा बताया। <br />सुप्रिया तिवारी ने भी स्वीकार किया कि वांगचुक की पाकिस्तान यात्रा विवादास्पद रही, लेकिन उनका मकसद देशविरोधी नहीं कहा जा सकता। <br /> <br />ध्रुव कुमार का कहना है — <br /> <br />“Congress के टॉप नेताओं और विदेशी संगठनों के बीच गहरे रिश्ते हैं... और सोनम वांगचुक उसी नेटवर्क का हिस्सा हैं।” <br /> <br />सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी किया है। <br />अब अगली सुनवाई 14 अक्टूबर 2025 को होगी। <br /> <br />पूरा मामला जानिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में — <br />🎥 केवल OneIndia Hindi पर <br /> <br />#SonamWangchuk #SupremeCourt #NSA #KapilSibal #Congress #Ladakh #OneIndiaHindi #FordFoundation #RahulGandhi #PoliticalDebate #SupriyaTiwari #DhruvKumar #Environmentalist<br /><br />~GR.124~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon