बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार को हुए एक भीषण भूस्खलन में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है। हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। वहीं पीएम मोदी ने मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। हालांकि, एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू जारी है।<br /><br />#BilaspurLandslide #HimachalPradesh #LandslideDisaster #RescueOperations #SDRF #PMModi #DisasterRelief #NaturalCalamity #EmergencyResponse #HimachalNews #StaySafe #GovernmentAid #ReliefEfforts #PrayersForVictims #DisasterManagement<br />