Surprise Me!

जीतनराम मांझी की मांग से NDA में हड़कंप, तेजस्वी बोले, फर्क नहीं पड़ता

2025-10-08 11 Dailymotion

एनडीए गठबंधन में सब ठीक नहीं होने की खबरें चल ही रहीं थी कि केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी की सोशल मीडिया पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, 'हम' वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे."। इस कविता के बाद से सवाल उठने लगे कि क्या एनडीए में कुछ तनाव चल रहा है। क्या एनडीए में मांझी के लिए कुछ ठीक नहीं है। <br /><br />#BiharAssemblyElections, #BiharElections2025, #JitanRamManjhi, #JitanRamManjhiNews

Buy Now on CodeCanyon