एनडीए गठबंधन में सब ठीक नहीं होने की खबरें चल ही रहीं थी कि केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी की सोशल मीडिया पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, 'हम' वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे."। इस कविता के बाद से सवाल उठने लगे कि क्या एनडीए में कुछ तनाव चल रहा है। क्या एनडीए में मांझी के लिए कुछ ठीक नहीं है। <br /><br />#BiharAssemblyElections, #BiharElections2025, #JitanRamManjhi, #JitanRamManjhiNews