प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने मुंबई मेट्रो की लाइन-3 एक्वा लाइन के अंतिम चरण का भी उद्घाटन किया। 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकेगा।<br /><br /><br />#NaviMumbaiAirport #GreenfieldAirport #PMModi #MumbaiMetro #AquaLine #InfrastructureDevelopment #MakeInIndia #AffordableAirTravel #UDAN #UrbanMobility #TransportRevolution #NewIndia #ConnectivityBoost #MetroExpansion#IndiaOnTheMove<br />