टीवी स्टार रुबिना दिलैक ने अपनी माँ के बर्थडे के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी मां को फैमली की बैकबोन बताया। उन्होंने वीडियो में फैमिली के खास पलों को कैद किया गया है, जिसमें रुबिना की माँ अपनी ग्रैंड डॉटर के साथ दिख रही हैं। क्लिप में, एक मोमेंट में वे हिमाचल प्रदेश के अपने घर के पिछले हिस्से में सेब के बागों के बीच अपनी एक ग्रांडॉटर को बाहों में उठाती हुई दिख रही हैं, जबकि दूसरे पल में पिंक फ्रॉक पहने रुबिना की दूसरी के साथ नजर आ रहीं हैं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो रुबिना और उनके पति अभिनव शुक्ला इस समय रियलिटी फन शो 'पति पत्नी और पंगा' का हिस्सा हैं। फैंस रुबिना के इस प्यारे वीडियो पर प्यार जताते हुए उनकी मां को बर्थडे विश करते दिखे।<br /><br /><br />#RubinaDilaik #Twins #BabyGirls #Mother #Family #Birthday #EmotionalPost #HimachalPradesh #Shimla #AppleOrchard #Backyard #Nurturing #NaturalEnvironment #PollutionFree #AbhinavShukla #RealityShow #PatiPatniAurPanga #Parenting #CelebrityMom #ViralVideo #FamilyLove #HeartfeltMoments<br />
