पिनान. खाद्य पदार्थो में मिलावट की आशंका को देखते हुए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान एक जनरल स्टोर पिनान चौराहा से घी के दो नमूने लिए। 7 लीटर घी जब्त किया गया। एक अन्य जनरल स्टोर पिनान से बिस्कुट के 255 पैकेट, ब्रेड टोस्ट के 57 पैकेट, नमकीन के 63 पैकेट, मसाले के 70 पैकेट अवधीपार पाए जाने पर नष्ट कराए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। दीपावली पर यह अभियान 6 से 19 अक्टूबर तक अनवरत जारी रहेगा। खाद्य कारोबार करने वालों को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, सफाई का ध्यान रखने, खाद्य लाइसेंस को प्रतिष्ठान पर लगा कर रखने व अवधीपार खाद्य सामग्री दुकान पर नहीं रखने की हिदायत दी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल, अशोक लखेरा, जयङ्क्षसह यादव, विश्व बंधु गुप्ता आदि मौजूद रहे।