राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम अब लोगों को सर्दी महसूस होने लगी है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम में ठंडक रही। लोगों को सर्दी महसूस हुई। वहीं तापमान में गिरावट भी हुई। इससे आगामी दिनों में सर्दी का जोर और बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के पूर्वी जिलों में सर्दी का प्रकोप बढ़ा। वहीं मेवाड़ अंचल में भी तापमान में गिरावट से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ।