बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से भारतीय सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल किया है। न सिर्फ हिंदी फिल्मों में, बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा में भी रेखा ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। कठिन परिस्थितियों और निजी चुनौतियों के बावजूद, रेखा ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। आज, जब वह अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं, यह मौका है उनकी जिंदगी से जुड़े उन दिलचस्प किस्सों और उपलब्धियों को याद करने का, जिन्होंने उन्हें सिर्फ एक अदाकारा नहीं, बल्कि एक आइकन बना दिया है।<br /><br />#ActressRekha #RekhaBirthday #Rekhalifestory #Rekhacareer #Rekhabirth #Rekha71thBirthday #Rekhafirstmovie #Rekhacareerstarting #Rekha'sfirstmovie <br />
