उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा गुरुवार देर रात अचानक गिर गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। देर रात जब मजदूर पुल के नीचे काम कर रहे थे, तभी अचानक निर्माणाधीन रेलिंग भरभराकर नीचे गिर गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम योगी ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।<br /><br /><br />#Firozabad #TundlaAccident #BridgeCollapse #RailwayLine #ConstructionAccident #UttarPradesh #YogiAdityanath #InfrastructureFailure #SafetyFirst #UPNews #DelhiHowrahLine #WorkersSafety #AccidentInvestigation<br />