एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने अपने वर्सेटाइल एक्टिंग करियर को लेकर IANS के साथ बातचीत की और अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया। जिसमें उन्होंने 'उदयपुर फाइल्स' और 'कफस' जैसी फिल्मों में अपने खास किरदारों को हाइलाइट किया है। उन्होंने अपने शुरुआती स्ट्रगल, बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ मेमोरेबल एक्सपीरियंसेस और बदलते फिल्म इंडस्ट्री पर अपना ओपिनियन बताया। एक्टिंग के अलावा, प्रीति एंटरप्रेन्योरशिप और स्पोर्ट को भी अपनी लाइफ में महत्व देती हैं और इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन का नेतृत्व बड़ी लगन से करती हैं। बतौर एक एक्ट्रेस, एंटरप्रेन्योर, वाइफ और माँ वे कई रोल को बैलेंस करते हुए,ऑर्गेनाइजेशन और समझदारी का खयाल रखती हैं। बातचीत के आखिर में डेवेलपमेंट,पॉजिटिविटी और पीसफुली लाइफ को जीने पर फोकस करते हुए, प्रीति बड़े सपने देखने और हार्डवर्क करने का मैसेज देकर मोटिवेट करती हैं।<br /><br /><br />#RituJhangiani #BollywoodActress #VersatileTalent #UdaipurFiles #Kafas #FilmIndustry #ActingJourney #EntrepreneurLife #ArmWrestling #IAWF #WomenInLeadership #MotivationalStory #InspiringWomen #CareerBalance #CelebrityInterview #LifeLessons #PeacefulLiving #PositiveVibes #FamilyFirst #HardWorkPaysOff #DreamBig #WomenEmpowerment #IANS<br />