Surprise Me!

मगरमच्छ को कंधे पर उठा ले गया 'टाइगर', देखें वीडियो

2025-10-11 672 Dailymotion

<p>कोटा : जिले के खातौली इलाके के बंजारी गांव के एक मकान में 8 फीट लंबा करीब 100 किलो वजनी मगरमच्छ पहुंच गया. मगरमच्छ के कमरे में पहुंचने से दहशत फैल गई और ग्रामीण भी इससे परेशान हो गए. इसकी सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्र में मगरमच्छ का रेस्क्यू करने वाले हयात खान टाइगर को दी. टाइगर ने ग्रामीणों की मदद से इस मगरमच्छ को कमरे से ही काबू में किया. इसके बाद उसके मुंह को टेप और पैरों को रस्सी से बांध दिया. यह रेस्क्यू शुक्रवार रात 11:30 के आसपास हुआ. इसके बाद इस मगरमच्छ को टाइगर ने अपने कंधे पर उठाकर ही गाड़ी में रखा है. वन विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में चंबल नदी में रिलीज भी कर दिया है.</p>

Buy Now on CodeCanyon