अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी भारत आए हुए हैं ... शनिवार को मौलाना आमिर खान मुत्ताकी सहारनपुर में इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम पहुंचे...यहां उन्होंने कहा कि मैं भारत इसलिए आया हूं ताकि हम भविष्य के रिश्तों को मजबूती देने पर बात कर सकें...सरकार के नुमाइंदों से खुशगवार माहौल में बातचीत हुई है, और उम्मीद है कि आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्ते और मधुर होंगे।<br /><br /><br />#Indoafghanrelations, #amirkhanmuttaqi, #darulul, #SaharanpurNews #LatestSaharanpurNews