जादू-टोने की शंका में हुई नृशंस हत्या के मामले में अदालत ने सिर्फ सात माह में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आरोपी नंदू धानक को फांसी की सजा सुनाई है। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनिल चौधरी की अदालत ने शनिवार को यह सजा सुनाते हुए आदेश दिया कि आरोपी को तब तक फांसी पर लटकाया जाए, जब तक उसकी मृत्यु न हो जाए। नए कानून के तह प्रदेश में फांसी का यह पहला फैसला बताया जा रहा है।