शहर के इमलीपुरा क्षेत्र में रहने वाले भैंस कारोबारी की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारे ने सिर में बेरहमी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। शरीर पर भी धारदार हथियार से वार के निशान थे। मांधाता पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर रात में मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोपियों का पता लगाकर उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की।